मिर्जामुराद में मार्ग दुर्घटना में घायल स्कार्पियो चालक की इलाज के दौरान मौत

मिर्जामुराद में मार्ग दुर्घटना में घायल स्कार्पियो चालक की इलाज के दौरान मौत

मिर्जामुराद ( जनवार्ता ) |  क्षेत्र के लालपुर चट्टी के समीप वीते 1 दिसंबर को प्रयागराज से वाराणसी के तरफ से जा रही एक स्कॉर्पियो कार के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसमें स्कार्पियो चालक गाजीपुर जिले के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के मोहला ददरी घाट निवासी संतोष कुमार यादव समेत दो लोग घायल हो गए थे। परिजनो ने घायल अवस्था में स्कार्पियो चालक को इलाज हेतु गाजीपुर लेकर चले गए थे।कि दो दिन पूर्व गाजीपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में  इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार की रात स्कॉर्पियो मालिक अरविंद कुमार शर्मा ने मिर्जामुराद थाने पहुंच डीसीएम चालक के खिलाफ धारा 279, 637 338 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

बतादे कि मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी स्थित नेशनल हाईवे पर बीते 1 दिसंबर को गाजीपुर जिले के कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के मोहला सदरी घाट निवासी निवासी संतोष कुमार यादव व जनार्दन यादव एक स्कॉर्पियो पर सवार हो मिर्जापुर से वापस हो अपने घर गाजीपुर के लिए जा रहे थे। कि इस दौरान लालपुर स्थित नेशनल हाईवे पर प्रयागराज से वाराणसी तरफ जा रही एक कंटेनर (डीसीएम ट्रक) पीछे से जोरदार टक्कर मार डिवाइडर पर चढ़ गई। जिसमें स्कार्पियो सवार समेत कंटेनर चालक व परिचालक चारों घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा ने स्कार्पियो सवार दोनों घायलों को इलाज हेतू एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

इधर कंटेनर चालक व परिचालक घायला अवस्था में वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए थे।

इसे भी पढ़े   जीतनराम मांझी का नीतीश सरकार को बड़ा झटका,बेटे संतोष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *