पिकप की चपेट में आने से महिला की मौत
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र अंतर्गत सहाबुद्दीन पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की दोपहर पीछे से तेज रफ्तार से आ रही पिकप ने बाइक सवार की टक्कर मार दी टक्कर में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताते है कि मनीषा यादव 40 वर्षीया पत्नी इंद्रेश यादव निवासी गभिरनपुर थाना खुटहन बहन के ससुर के मौत की खबर सुनकर शोक संवेदना व्यक्त करने बहन के घर अपने पड़ोसी अभिषेक पासवान के साथ बगही आ रही थी, जैसे ही सहाबुद्दीन पेट्रोल पंप के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकप की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा होते देख पिकप चालक मौके से फरार हो गया, पिकप को भागता देख अभिषेक पासवान ने अपने मोबाइल में वाहन के नंबर का फोटो खींच लिया, लोगो की मदद से सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों में होते ही चीख पुकार मच गई घटना की जानकारी होते ही पुलिस सामुदायिक केंद्र पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

