पति ने काटी नाक,एसपी ऑफिस पहुंची पत्नी ने कहा-नाक के बदले नाक चाहिए

पति ने काटी नाक,एसपी ऑफिस पहुंची पत्नी ने कहा-नाक के बदले नाक चाहिए

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति ने किसी बात पर पत्नी की नाक दांत से काटकर अलग कर दी। अब पीड़ित पत्नी भी नाक के बदले नाक की मांग कर रही है। पत्नी ने कहा कि मुझे भी पति की नाक चाहिए। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

rajeshswari

पुलिस ने बताया कि करनैलगंज कोतवाली इलाके के अतरसुइया गांव निवासी पीड़िता गायत्री ने शिकायत दी। महिला का आरोप है कि पति शराबी है। उसने उसके तीन बच्चों को छीन लिया और मारपीट करके भगा दिया। 10 दिन पहले अचानक से पति संजय ने बच्चे की तबीयत खराब होने की बात कहकर घर बुलाया। घर पहुंचने पर पति संजय ने दोस्त राज बहादुर के साथ मिलकर दांत से उसकी नाक काट कर अलग कर दी। अब मेरी नाक नहीं है। मैं चाहती हूं कि मेरी जैसी उसकी भी नाक काटी जाए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला का आरोप है कि कानूनी मदद के लिए कर्नलगंज थाने पहुंची,लेकिन पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद अब एसपी साहब के यहां फरियाद लेकर आई हूं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इसे भी पढ़े   खत्म हो सकता है 12 फीसदी का जीएसटी स्लैब,मंत्रियों का समूह कर सकता है सिफारिश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *