ईंट भट्ठा पर बहनोई ने बॉस व ईंट से कूचकर जीजा की किया हत्या

ईंट भट्ठा पर बहनोई ने बॉस व ईंट से कूचकर जीजा की किया हत्या
ख़बर को शेयर करे

दोपहर बाद हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बरजी गांव में गुरुवार की रात्रि एक ईंट भट्ठे पर नशे की हालत में बहनोई ने बॉस एवं ईंट से कूचकर अपने जीजा की हत्या कर दिया। घटना की जानकारी सुबह होते ही हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई दोपहर बाद आरोपी को भी गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उक्त गांव निवासी मनीष सिंह के ईंट भट्ठे पर नालंदा बिहार के थाना सिलाव खैरा गांव निवासी 40 वर्षीय उमेश माझी पुत्र चंद्रिका माझी भाई बीरेंद्र माझी व पत्नी बच्चों के साथ रहकर कार्य करता था। उसी के साथ उसका जीजा राजेश माझी पुत्र जोगिंदर माझी निवासी ग्राम मखदुमपुर थाना छबीलेपुर जनपद नालंदा भी साथ रहता था। बतातें है कि दोनों ने रात में समीप ही प्राथमिक विद्यालय में बने रसोईघर के पास जमकर शराब पीया। साले उमेश जब पूरी तरह नशे में हो गया तो दोनों में विवाद हो गया जीजा राजेश माझी ने पहले बॉस के डंडे से पिटाई किया समीप पड़ा ईंट उठाकर शिर पर वार कर कूच दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। सुबह घटना की जानकारी लोगों को हुई तो भारी भीड़ जमा हो गयी। पुलिस ने मृतक के भाई बीरेंद्र की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   अपर्णा यादव को लेकर यूपी BJP के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *