लॉटरी के चक्कर में ठगी के शिकार हो गए दर्जनों ग्रामीण,सामान बेचने के बहाने की गई ठगी,दो पर धोखाधडी का केस

लॉटरी के चक्कर में ठगी के शिकार हो गए दर्जनों ग्रामीण,सामान बेचने के बहाने की गई ठगी,दो पर धोखाधडी का केस

सोनभद्र। गांवों में लाटरी सिस्टम के जरिए, सस्ती कीमत पर महंगे सामानों की खरीद के जरिए लोगों को ठगे जाने का मामला सामने आया है। ताजा मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड गांव का है। यहां के दर्जनों ग्रामीण लाटरी के जरिए कम कीमत पर महंगा सामान मिलने के लालच में ठगी के शिकार हो गए हैं। मामला पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है। प्रकरण को लेकर दी गई तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित दो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

rajeshswari

रजखड़ गांव के बृजेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गत 25 और 26 जनवरी को बाइक से एक महिला और पुरूष उनके गांव में पहुंचे और सस्ती दर पर महंगे सामानों की बिक्री का लालच देते हुए,पहले गांव के लोगों को 20-20 रुपये का लाटरी टिकट बेचा। सामान निकलने पर एक लॉटरी टिकट के बदले 450 रुपये लिए जाने की बात तय की। इसके बाद जिनकी सामान की पर्ची निकली,उसमें से अधिकांश से,निर्धारित सस्ते दर वाली रकम,कम से कम एक सामान का 450 रुपये वसूलकर,अगले दिन सामान पहुंचा देने का झांसा देकर रफूचक्कर हो गया। अगले दिन से ग्रामीणों ने, बताए गए नंबर पर रिंग करना शुरू किया तो ना ही कोई काल रिसीव हुआ न ही कोई जवाब मिला।

लॉटरी में स्कूटी निकलने का झांसा देकर उड़ाई हजारों की रकम
बृजेश ने पुलिस को बताया कि उसको जो लॉटरी का टिकट दिया गया था। उसमें स्कूटी निकली। वहीं,कई के लॉटरी में कूलर,सिलाई मशीन का नाम सामने आया। बृजेश के मुताबिक उससे स्कूटी के लिए छह हजार रुपये और लिए गए दो लॉटरी टिकट का नौ सौ रुपये लिए गए। अन्य ने कूलर-सिलाई मशीन के नाम पर 450-450 वसूले गए। कहा गया कि अगले दिन आकर वह सामान पहुंचा देंगे। भरोसा देने के लिए मोबाइल नंबर थमाया गया और कुछ लोगों से भुगतान भी ऑनलाइन लिया गया। साथ ही संगीता गुप्ता के नाम वाला एक आधार कार्ड भी सौंपा गया लेकिन अगले दिन न तो उनका कोई पता नहीं चला न ही दिए गए नंबर पर कोई काल ही रिसीव की गई।

इसे भी पढ़े   राजस्थान : महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों पर लगाया गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *