विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने त्यागा अन्न,याचिका वापस लेने की उड़ाई जा रही अफवाह

विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने त्यागा अन्न,याचिका वापस लेने की उड़ाई जा रही अफवाह
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने अन्न का त्याग कर दिया है। डॉ. कुलपति तिवारी ने गुरुवार की सुबह ‘दैनिक भास्कर’ से कहा कि ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा का अधिकार जब तक उन्हें नहीं मिल जाता है, तब तक वह अन्न नहीं ग्रहण करेंगे। अपने घर में रह कर फलाहार करते रहेंगे।

पूर्व महंत ने कहा कि वह अपने बारे में उड़ाई जा रही अफवाह से आहत हैं। कुछ लोग सुनियोजित तरीके से अफवाह उड़ा रहे हैं कि ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा के अधिकार के लिए उन्होंने जो याचिका दाखिल की थी, वह वापस ले ली है। जबकि, ऐसा कुछ नहीं है। सब कुछ ठीक रहा तो आज जिला जज की अदालत में उनकी याचिका पर सुनवाई होगी।

हमें खुद को हाईलाइट नहीं करना है
डॉ. कुलपति तिवारी ने कहा कि हमें ज्ञानवापी प्रकरण से खुद को हाईलाइट नहीं करना है। बाबा विश्वनाथ के दरबार में पीढ़ियों से हम सेवा कर रहे हैं। हमारी मांग एकमात्र यही है कि ज्ञानवापी में मिले आदि विश्वेश्वर के स्नान, शृंगार, पूजा और भोग-राग शुरू हो। सनातन धर्मियों के लिए यह कितनी कष्टदायी बात है कि बाबा का शिवलिंग मिलने के बावजूद उनकी पूजा नहीं शुरू हो पाई है। बाकी, जिन्हें ज्ञानवापी प्रकरण से खुद को हाईलाइट करना है वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

बाबा विश्वनाथ उन्हें सद्बुद्धि दें
पूर्व महंत ने कहा कि मेरे बारे में अफवाह फैलाने वालों से मैं नाराज नहीं हूं। बाबा विश्वनाथ से बस इतनी ही प्रार्थना है कि वह उन्हें सद्बुद्धि दें। मंदिर-मस्जिद की लड़ाई में बाबा विश्वनाथ भी कोर्ट पहुंच गए, यह मेरे लिए बेहद ही दुखद बात है। बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना है कि वह कुछ ऐसा चमत्कार करें कि ज्ञानवापी में मिले उनके शिवलिंग की नियमित पूजा शुरू हो सके। न्याय व्यवस्था में मेरी पूरा विश्वास है। उम्मीद करता हूं कि अदालत हमारी याचिका पर गंभीरतापूर्वक विचार कर हमें बाबा के शिवलिंग की पूजापाठ करने का अधिकार देगी।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में देश के पहले रोपवे ट्रांसपोर्ट के लिए 200 करोड़ रुपये मंजूर

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *