दो दिन में दूसरी बार दिखा पिटबुल का कहर,कुत्ते के हमले में मरते-मरते बची मासूम

दो दिन में दूसरी बार दिखा पिटबुल का कहर,कुत्ते के हमले में मरते-मरते बची मासूम
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुत्तों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब शाहदरा के जगतपुरी इलाके में एक पालतू पिटबुल के हमले में सात वर्षीय लड़की घायल हो गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार (2 मार्च) को बताया कि लड़की शुक्रवार ( 1 मार्च) शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी,तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटकर ले जाने लगा।

हालत अब खतरे से बाहर
स्थानीय लोगों ने किसी तरह उस बच्ची को बचाया, उन्होंने बताया कि लड़की की मां उसे एक अस्पताल लेकर गयी है। साथ ही बताया कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने बच्ची की मां का बयान दर्ज कर लिया है। घटनाक्रम का पता लगाने के लिए इलाके की सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।

पुलिस ने बताया कि कुत्ते के मालिक शिवानंद भास्कर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 289 (पशुओं के संबंध मे लापरवाहीपूर्ण कृत्य) और 337 (अन्य लोगों की जान या निजी सुरक्षा खतरे में डालकर नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   'हर समय साम्प्रदायिक कार्ड नहीं खेल सकते...' कर्नाटक-कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर कसा तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *