सोनभद्र से महोबा तक फैला मिला लुटेरी दुल्हन का जाल,पहचान छिपाकर रचाई शादी,रास्ते से हो गई फरार,गिरफ्तार

सोनभद्र से महोबा तक फैला मिला लुटेरी दुल्हन का जाल,पहचान छिपाकर रचाई शादी,रास्ते से हो गई फरार,गिरफ्तार

सोनभद्र । फर्जी आधार कार्ड के जरिए शादी रचाने वाली सोनभद्र निवासी कथित लुटेरी दुल्हन का जाल, सोनभद्र से महोबा तक फैला पाया गया है। शादीशुदा होकर भी, पहचान छिपाकर शादी करने और बीच रास्ते से मिले नकदी-जेवर के साथ फरार होने का मामला बृहस्पतिवार को राबटर्सगंज पुलिस के संज्ञान में आयात तो हड़कंप मच गया। मामला दर्ज कर, पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी गांव निवासी एक महिला की तरफ से, इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। शुक्रवार को दबिश देकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद धारा 419, 420, 495 आईपीसी के तहत चालान कर दिया गया।

rajeshswari

ऐसे पहुंची पुलिस के पास मामले की जानकारी
मोहन पुत्र श्रवण, निवासी पठानपुर, थाना राठ,जनपद हमीरपुर से शादी के नाम पर कुछ लोगों ने मिलकर एक लाख रूपये नकद लिया गया। इसके बाद एक महिला की पहचान गुंजा 24 वषर्स पुत्री बाबूलाल निवासिनी साहूडीह थाना हाथीनाला के रूप में कराते हुए, दुद्धी क्षेत्र में ही उसकी इशादी कराई गई। शादी के बाद विदाई की रस्म निभाई गई। लोढ़ी बैरियर के पास बहाने से गाड़ी रूकवाकर महिला फरार हो गई।

शुरू की तलाश तो सामने आए सच ने कर दिया अवाक

हमीरपुर निवासी मोहन का दावा है कि जब उन्होंने अवनी कथित पत्नी की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और फर्जी आधार कार्ड के जरिए कई लोगों से शादी करकर, इसी तरह रास्ते से फरार हो चुका है। पीड़ित का दावा है कि उसे खोजबीन करने के दौरान यह भी पता चला कि जिस महिला से उसकी शादी कराई गई, वह गुंजा नहीं बल्कि जानकी पत्नी परमेश्वर निवासी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज है।

इसे भी पढ़े   ट्रक की चपेट से युव क की मौत बहन गंभीर रूप से घायल

कुछ इस तरह रचा गया ठगी का सारा खेल
ळमीरपुर निवासी मोहन के मुताबिक कुछ दिन पूर्व उसकी मुलाकात बच्चू कुशवाहा उर्फ मनोज पुत्र मुन्नीलाल, निवासी सिसरीकला थाना खन्ना, जनपद महोबा से हुई। वह पहले से उसकी जान-पहचान का था। उसने उससे, उसकी शादी सोनभद्र में कराने का झांसा दिया और उसे लेकर दुद्धी आया। यहां उसकी मुलाकात संतोष पुत्र श्रीनाथ, निवासी सरैया, पडरछ, थाना कोन और उसकी पत्नी से कराई। उसने उनसे शादी कराने के लिए एक लाख मांगे। मांगी गई रकम देने पर उसकी मुलाकात जानकी से कराई और उसकी पहचान गुंजा के रूप में बताकर उसकी शादी करा दी। तय प्लान के मुताबिक, जानकी, जब दुद्धी क्षेत्र से शादी के बाद, लोढ़ी में अपने घर के पास पहुंची तो बहाने से गाड़ी रूकवाकर फरार हो गई।

धोखाधड़ी और पूर्व विवाह छिपाने के मामले में दर्ज किया गया केस
पुलिस के मुताबिक मामले में धारा 419, 420, 495 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर, लुटेरी दुल्हन की भूमिका निभाने वाली जानकी उर्फ गुंजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी एसआई रूपेश सिंह की अगवुाई वाली टीम की तरफसे गई।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *