40 साल की उम्र में दुल्हन बनने जा रहीं प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा, Wedding Card हुआ वायरल

40 साल की उम्र में दुल्हन बनने जा रहीं प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा, Wedding Card हुआ वायरल

नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा के बाद अब चोपड़ा फैमिली में एक बार फिर से शादी की शहनाई बजने वाली हैं। फिल्म ‘सफेद’ की एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा अपनी कजिन के नक्शेकदमों पर चलते हुए राजस्थान में शादी करने जा रही हैं। मीरा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और मनारा चोपड़ा की कजिन हैं। मीरा चोपड़ा हालांकि, पहले ही बता चुकी थी कि वह मार्च में राजस्थान में शादी करेंगी, लेकिन अब उनकी शादी का कार्ड भी सामने आ गया है।

rajeshswari

40 साल की मीरा चोपड़ा ने अपनी दोनों कजिन प्रियंका और परिणीति की तरह अपनी शादी के लिए राजस्थान को चुना है। मीरा चोपड़ा के वायरल शादी के कार्ड के मुताबिक, वह 12 मार्च को रक्षित केजरीवाल से शादी करने जा रही हैं। शादी के सारे फंक्शन राजस्थान में जयपुर के एक स्पा में होंगे।

ऐसा है शादी का पूरा कार्यक्रम
शादी के फंक्शन्स 11 मार्च से शुरू होंगे, जिसमें सबसे पहले मेहंदी होगी। इसके बाद 11 मार्च को ही मेहंदी के बाद ही संगीत और कॉकटेल नाइट होगी। 12 मार्च को सुबह हल्दी की रस्म निभाई जाएगी। इसके बाद 12 मार्च को ही मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे। इसमें पहले शाम 4।30 बजे जयमाल होगी और इसके बाद अग्नि को साक्षी मानकर दोनों सात फेरे लेंगे। 12 मार्च की रात 9 बजे मीरा और रक्षित की शादी का डिनर और रिसेप्शन पार्टी होगी।

बता दें कि मीरा चोपड़ा ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में पहले ही खुलासा कर दिया था कि उनकी शादी एक क्सासिकल टिपिकल हिंदू शादी होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि कोई भी फंक्शन मुंबई में नहीं होगा। जब मीरा से प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास को बुलाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ”क्यों नहीं, उन्हें भी न्यौता दिया जाएगा। अगर फ्री होंगे, तो आएंगे।”

इसे भी पढ़े   'मेरा मुंह खुला तो उतर जाएगा धोती-पैजामा' जानिए CM नीतीश और तेजस्वी पर क्यों भड़के प्रशांत

तमिल फिल्म से किया था डेब्यू
मीरा चोपड़ा ने 2005 में तमिल फिल्म ‘अन्बे अरुयिरे’ से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया। मीरा चोपड़ा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’, ‘1920 लंदन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने जी5 के शो ‘सफेद’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *