मकानों और दुकानों के दरवाजे पर होलिका लगाने से रोष
रामनगर( जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कई घनी आबादी वाले मुहल्ले में होलिका दहन को लेकर अभी से कुछ लोगो में चिन्ता का विषय बन गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन को भी विशेष सतर्कता बरतनी पड़ेगी।नगर के कई क्षेत्रों में होलिका के बहाने पुरानी दुश्मनी को अंजाम दे सकते हैं। मनसा देवी मंदिर के सामने गोलाघाट मुहल्ले की गली में,रामपुर में श्री राम एकेडमी स्कूल के पास एक मकान की दीवार पर होलिका की लकड़ी रखी गई है।रामपुर में ही निषादराज के पास एक मिष्ठान की दुकान के पास,रामपुर में शायर माता मंदिर के सामने मुहल्ले सहित अन्य कुछ इलाके में होलिका मकानों और दुकानों के पास रखी गई है।चुकी काफी वर्षो पूर्व जगह खाली पड़ा रहता था उस समय मनमाने तरीके से होलिका लगा देते थे। लेकिन अब वहां की जमीनें बिकने के बाद दुकान और मकाने बन चुकी है कुछ शरारती तत्व इस जिद पर अडे रहते हैं कि होलिका वहीं दहन करेंगे। लोगों ने प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।