विद्युत फाल्ट ठीक कर रहे प्राईवेट लाइनमैन की हुई मौत
जौनपुर। आनन्द कुमार डोभी क्षेत्र के अमिलिया गांव में शनिवार की सुबह विद्युत फाल्ट ठीक करने के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से प्राईवेट लाइनमैन की मौत हो गई।लाइनमैन की मौत से जहां विद्युत विभाग में खलबली मची हुई है तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।