मोदी बोले-8 साल से भारत को गांधी का देश बनाने की कोशिश,मुझमें गुजरात के संस्कार

मोदी बोले-8 साल से भारत को गांधी का देश बनाने की कोशिश,मुझमें गुजरात के संस्कार
ख़बर को शेयर करे

अहमदाबाद। PM मोदी सुबह करीब 10 बजे राजकोट जिले के आटकोट शहर पहुंचे। यहां उन्होंने 50 करोड़ की लागत से बने मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा- पिछले आठ साल से हमारी केंद्र में सरकार है। हम पिछले आठ साल से भारत को गांधी का देश बनाने की कोशिश में लगे हैं। यहां के बाद वह पाटीदार समाज के कार्यक्रम में पहुंचे, यहां उन्होंने कहा- मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया,जिससे देश को नीचा देखना पड़े। मुझमें आपके (गुजरात के) ही संस्कार हैं।

यहां उनका ‘मोदीजी भले पधार्या…’गीत के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान PM ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है। आपको याद होगा कि अब से 8 साल पहले ही आपने मुझे गुजरात से विदा दी थी। मुझे गुजरात से गए हुए 8 साल हो गए, लेकिन आपका प्रेम मेरे लिए बढ़ता ही रहा। आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं, क्योंकि आपने ही मुझे संस्कार-शिक्षा दी और मुझे सिखाया कि समाज के लिए कैसा जीना चाहिए?

इसी का परिणाम है कि इन 8 सालों में मैंने भी समाज सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। सरदार पटेल की धरती से मुझे मिले संस्कार ही हैं कि इन 8 सालों में मैंने आज तक ऐसा कुछ नहीं होने दिया कि आपको या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े।

सबका साथ,सबका विकास और सबका प्रयास
भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी। सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को गति दी। बापू एक ऐसा भारत चाहते थे जो हर गरीब,वंचित,पीड़ित हमारे आदिवासी भाई-बहन, हमारी माता-बहनों को सशक्त करे। जहां शिक्षा और स्वास्थ्य जीवन पद्धति का अंग बने। हमारी सरकार सुविधाओं को शत-प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है। जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं होती।

इसे भी पढ़े   स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट के बीच RO ARO और PCS प्री परीक्षा पर संकट के बादल,क्या पोस्टपोन होंगे एग्जाम?

3 करोड़ से ज्यादा गरीबों के घर दिए
उन्होंने आगे कहा- हमारी सरकार ने 6 करोड़ परिवारों को नल से जल दिया है। गरीबों की गरिमा सुनिश्चित की गई है। 3 करोड़ से ज्यादा गरीबों को घर दिए गए हैं। किसानों के खाते में सीधे पैसा जमा किए गए हैं। जब कोरोना के दौरान इलाज की जरूरत बढ़ी तो हमने टेस्टिंग तेज कर दी। जब वैक्सीन की जरूरत आई तो हमने फ्री उपलब्ध कराया।

विपक्ष पर इस अंदाज में बोला हमला
राजकेट में AIIMS, जामनगर में आयुर्वेद और यहां मिनी AIIMS। पीएम मे मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक समय दिल्ली में ऐसी सरकार थी, जिसे हर प्रोजेक्ट में मोदी ही नजर आता था। इसी के चलते हमारे हर बड़े प्रोजेक्ट की फाइल पर ताला लगा दिया जाता था।

अब मातृभाषा में पढ़कर भी बन सकते हैं डॉक्टर-इंजीनिय

अस्पताल के दानदाताओं को बधाई, उनकी माताओं का अभिनंदन कि उन्होंने ऐसे पुत्रों को जन्म दिया। इतनी भीषण गर्मी में भी बहनों ने सिर पर कलश रखकर मेरा स्वागत किया। इसके लिए मैं आप सभी बहनों का दिल से आभार मानता हूं। पीएम ने आगे कहा कि आपने आज पढ़ाई के नियम भी बदल दिए हैं, क्योंकि अब मातृभाषा में पढ़कर भी डॉक्टर या इंजीनियर बना जा सकता है। मेडिकल में 1100 सीटें हुआ करती थीं, अब 8000 हैं। पहले केवल अंग्रेजी माध्यम में डॉक्टर बन सकते थे, लेकिन अब अपनी मातृभाषा में पढ़कर डॉक्टर बन सकते हैं। इसी के चलते सरदार पटेल का नाम आज पूरी दुनिया में गूंज रहा है।

इसे भी पढ़े   बाइक से गिरकर युवक और महिला गंभीर रूप से घायल

शाह ने द्वारकाधीश के दर्शन किए, NACP भी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी गुजरात दौरे पर हैं। शाह ने आज द्वारका पहुंचकर हिंदुओं के चार धाम में से एक भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए। यहां दर्शन-पूजन के बाद वह ओखा स्थित तटीय पुलिसिंग की राष्ट्रीय अकादमी (NACP) पहुंचे और जवानों से बात की।

गांधीनगर में ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर देंगे भाषण
PM मोदी आज शाम 4 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ‘सहकार से समृद्धि’ आयोजन में कई सहकारी संस्थाओं के लीडर्स से बातचीत करेंगे। इसके बाद वे कलोल के IFFCO में नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन करेंगे। ​​​​​​

IPL के फाइनल में शिरकत पर आधिकारिक पुष्टि नहीं
पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार PM मोदी रविवार को अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में होने वाले IPL का फाइनल मैच देखने आ सकते हैं। हालांकि, इस बारे में PMO से आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

राज्य सरकार की तरफ से कार्यक्रम की जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक अमित शाह अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में एक खेल परिसर के उद्घाटन में भी पहुंचेंगे और शाम को मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL का फाइनल मैच देखेंगे।

द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे शाह
अमित शाह 28 मई की सुबह सबसे पहले द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे। वहां पूजा-पाठ करने के बाद वे पास में ही स्थित तटीय पुलिस अकादमी में ट्रेनी से संवाद करेंगे। इसके बाद गांधीनगर पहुंचेंगे और PM मोदी के साथ सहकार सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

अमित शाह पंचामृत डेयरी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पंचमहल जिले के गोधरा में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। वे पुलिस विभाग के लिए राज्य में बनाए गए 57 आवासीय और गैर-आवासीय भवनों का लोकार्पण करेंगे।

इसे भी पढ़े   ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने किया बुरा बर्ताव, प्रमुख स्पिनर ने भारत दौरा बीच में छोड़कर स्‍वदेश लौटने का किया फैसला

विधानसभा चुनाव की तैयारियां
गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों को देखते हुए सभी सियासी दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं। भाजपा इस राज्य में दो दशक से भी ज्यादा समय से सत्ता में है। खुद मोदी 4 बार यहां के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। अब गुजरात की 14वीं विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में पूरा होना है, यानी अभी इसमें कुछ ही महीने का वक्त बचा है।

इसी के मद्देनजर भाजपा यहां एक के बाद एक योजना-परियोजनाओं को पूरा कर रही है। इस साल के शुरुआती 5 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई दफा गुजरात आ चुके हैं। पिछली बार मोदी ने बनास में सबसे बड़ी डेयरी लॉन्च की थी, जहां हजारों श्रमिक काम करते हैं। इस बार मोदी यूरिया संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *