तीन अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अवैध तमन्चे एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार, कब्जे से 15 मोटरसाइकिलें बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। लंका पुलिस को अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य संजय खरवार निवासी ग्राम बहुआरे मिर्जापुर ,कन्हैया सिंह निवासी ग्राम सिहोरिया भभुआ बिहार , दीपक कुमार निवासी ग्राम सिहोरिया भभुआ बिहार को
लौटूवीर पुलिया के पास से अवैध तमन्चे एवं कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया। जिनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की कुल 15 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है। हम लोग वाराणसी शहर क्षेत्र में घूमफिर कर मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं तथा अपने साथियों के सहयोग से चुराई गयी मोटरसाइकिलों को एक जगह एकत्रित करके मौका पाकर बिहार ले जाकर बेचते हैं और यह तमन्चा व कारतूस बिहार से खरीदा है। इसके डर से हमलोगों से कोई उलझता नहीं है और हमारा काम आसानी से हो जाता है।जिसके कारण हम लोगों की जीविकोपार्जन एवं अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति का जरिया है। पुलिस को इनके कब्जे से 15 मोटरसाइकिलें एवं तीन तमन्चा व तीन कारतूस 12 बोर का बरामद हुआ हैं। पुलिस टीम के उत्साह वर्धन के लिए पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।