मुख्य हत्यारोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर

मुख्य हत्यारोपी को पुलिस ने लिया रिमांड पर

वाराणसी(जनवार्ता)। मंडुवाडीह थानांतर्गत पिछले 22मार्च को जलालीपट्टी में देर रात दूध व्यवसायी हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव की बाइकसवार युवकों द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त रवि पटेल उर्फ वीरू को गुरुवार को मंडुवाडीह पुलिस ने रिमांड पर लेकर भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुच गई।गांव में अचानक भारी पुलिसबल के साथ पुलिस की दनदनाती गाड़ियों के आवाजाही से किसी अनहोनी की आशंका से ग्रामीण दहशत में आ गए।
जब ग्रामीणों को पता चला कि पुलिस मुख्य अभियुक्त रवि पटेल उर्फ वीरू को साथ लेकर आई है तो लोगो ने राहत की सांस ली।
सूत्रों की माने तो आधे घण्टे के अंदर ही पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त असलहा व दो जिंदा कारतूस को अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर मंडुवाडीह पुलिस वापस लौट गई।
ज्ञात हो कि सोनू के हत्या के बाद सोनू के भाई राकेश यादव द्वारा मंडुवाडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर रवि पटेल उर्फ वीरू, उसके पिता बलवंता पटेल, भाई सुनील पटेल उर्फ बाबू, आनंद पटेल उर्फ गोलू व अभिषेक उर्फ कल्लू और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था।
थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय के मुताबिक फरार चल रहे आरोपी रवि पटेल उर्फ वीरू ने एक पुराने मुक़दमें में अपना जमानत तुड़वा कर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   22 साल बाद बिहार को मिला नया मानसिक रोग अस्पताल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *