अज्ञात युवक का पेड़ पर लटका मिला शव

अज्ञात युवक का पेड़ पर लटका मिला शव

सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ओबरा डैम के समीप स्थित पहाड़ी पर मंगलवार को अज्ञात युवक का शव पहाड़ी के ऊपरी चोटी पर लटका मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त हेतु काफी प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो पाने के चलते शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। पुलिस के अनुसार मंगलवार को गंगा प्रसाद पुत्र स्व.अगनु प्रसाद मूल निवासी बाबूखेड़ा मजरा रघुनाथ खेड़ा थाना निगोही जनपद लखनऊ द्वारा सूचना दिया गया कि पहाड़ी के ऊपर एक अज्ञात व्यक्ति का शव छत विछत स्थिति में लटका हुआ है, जिसका कमर से नीचे का हिस्सा भी गायब हो चुका है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक राजेश दुबे तथा कांस्टेबल रोहित कुमार सरोज द्वारा पेड़ पर लूंगी के सहारे लटके हुए शव को नीचे उतरवाया गया। पुलिस के अनुसार मृतक युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई तथा मृतक बैगनी कलर की टी शर्ट पहने हुए था। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसने आत्महत्या किया है। समाचार दिए जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   प्रधान मंत्री हसीना ने की पीएम मोदी से मुलाकात;दिया धन्यवाद
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *