कपड़ा और कास्मेटिक की दो मंजिले दुकान में लगी भीषण आग में लाखों सामान खाक

कपड़ा और कास्मेटिक की दो मंजिले दुकान में लगी भीषण आग में लाखों सामान खाक
ख़बर को शेयर करे

दिन के भीतर आग की यह दूसरी घटना से व्यापारियों में दहशत
रामनगर। रामनगर चौराहे से पचास मीटर दूर पंचवटी मार्ग पर कास्मेटिक और कपड़े की दो मंजिला दुकान में सोमवार देर रात्रि शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रुप ले लिया। और 10 लाख रुपए से अधिक की कीमती कपड़े और कास्मेटिक का सामान जल कर राख हो गया। दुकान के अंदर रखी दोनों भाइयों की दो बाइक भी जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि रामनगर चौराहे से पचास मीटर आगे पंचवटी रोड पर उपेन्द्र केशरी की दो मंजिला दुकान है । दुकान के पिछले हिस्से में उपेन्द्र परिवार के साथ निवास करते हैं निचे उपेन्द्र कास्मेटिक तो उपर मंजिल पर छोटा भाई विजय रेडिमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं। सोमवार देर रात्रि एक बजे दुकान अचानक धूं धूं करके जलने लगा दुकान से आग की लपटे देख आस-पास के लोगों ने दुकानदार उपेंद्र को आग लगने की सूचना दी तो उपेन्द्र परिवार सहित दूसरे रास्ते से बाहर आकर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी डेढ़ घंटे विलम्ब से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक आग पूरे दुकान में फ़ैल चुका था। और विकराल रूप ले लिया था। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक दुकान की कास्मेटिक और कपड़े जलकर राख हो चुके थे। साथ ही दुकान के अंदर खड़ी दोनों भाइयों की दो साइन हीरो होंडा जलकर राख हो चुका था। दुकानदार उपेंद्र केशरी का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से आ जाती तो नुकसान कम होता। फायर ब्रिगेड विलंब से आने के कारण दुकान पूरी जल गई। दोनों दुकान में आग लगने से करीब दस लाख से अधिक का नुक़सान हुआ है।

इसे भी पढ़े   गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से भी ज्यादा कमाती हैं उर्फी जावेद, इतनी है एक महीने की इनकम

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *