शॉर्ट सर्किट से लगी झोपड़ी में लगी आग घर का सभी समान जलकर हुई राख

शॉर्ट सर्किट से लगी झोपड़ी में लगी आग घर का सभी समान जलकर हुई राख

गाजीपुर। जखनियां तहसील अंतर्गत सादात ब्लॉक के ग्राम सभा बिजहरी में ललन गोंड s/o शिवपूजन गोंड के घर शुक्रवार को शॉट-सर्किट से लगी आग सभी समान जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक बिजली के शॉट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गयी। जिसमें झोपड़ी में रखे समान कपड़े, खाद्य पदार्थ बिस्तर, दो चक्का वाहन, बेड , कूलर मशीन, चौकी,कुर्सी सिलाई मशीन एवं जरुरी समान जलकर राख। आग लगने के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के तत्परता से आग को बुझाया गया। जिससे आग फैलने से रोकने में कामयाबी मिल गई। इस संबंध में परिवार वालो ने बताया की हमारे पास रहने के लिए ना ही जमीन है नही घर है किसी तरह पोखरी के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे आज ये भी जलकर राख हो गया सरकारी सहायता के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   'पहले PM जिसने मुसलमानों को बढ़ाया',ओवैसी ने 'शरणार्थी' को लेकर मनमोहन सिंह पर कही बड़ी बात
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *