25 हजार का ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार

25 हजार का ईनामिया अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

मीरजापुर। मीरजापुर पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थाना जिगना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-112/2023 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित ₹ 25 हजार का ईनामियां अभियुक्त आकाश बिन्द पुत्र देवमणी बिन्द निवासी ढेबुहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को आज दिनांकः 06.05.2024 को थाना जिगना क्षेत्रांतर्गत मछहा बन्धा के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है । पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्त आकाश बिन्द उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु CHC सरोई भिजवाया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर किया गया है, चिकित्सकों द्वारा जिसकी स्थिति सामान्य बताई गयी । पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त आकाश बिन्द उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इसे भी पढ़े   Delhi Capitals के अहम पद पर हुई Sourav Ganguly की वापसी, Rishabh Pant के लिए वॉर्नर ने दिया बड़ा बयान

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *