बंदूक की सलामी के साथ KK को दी गई आखिरी विदाई,ममता ने दी श्रद्धाजंलि
नई दिल्ली। गायक कृष्णकुमार कुन्नथ यानि कि केके को कोलकाता के रवींद्र सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केके को बंगाल के राजकीय सम्मान के साथ बंदूक की सलामी दी गई। रवींद्र सदन के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है,क्योंकि अपने स्टार की आखिरी झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। प्लबैक सिंगर केके का बीती रात कोलकत्ता में एक लाइव परफार्मेंस के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से दुनियाभर के फैंस, परिजन और म्यूजिक इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार केके के परिवारवाले और दोस्त रविंद्र सदन पहुंचकर माल्यार्पण का केके को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। सिंगर की अंतिम यात्रा भी निकाली जाएगी। निधन के बाद शव को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में लाया गया था।
बता दें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा की था कि केके को आखिरी विदाई राजकीय सलामी दी कर की जाएगी। बंगाल की सीएम ने अपने ट्विटर हैंडलर के माध्यम से गायिका के निधन पर शोक व्यक्त किया, उन्होंने घोषणा कर बताया था कि राज्य सरकार गायक को बंदूक की सलामी के साथ श्रद्धांजलि देगी।
केके के निधन की खबर सुनते ही पूरे सोशल मीडिया पर फैंस अपने स्टार को याद कर रहे हैं,और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं। केके का असली नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ भी है,लेकिन प्यार से फैंस उन्हें केके ही बुलाया करते थे। सूत्रों ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को सूचित किया कि कोलकाता में एक ‘अप्राकृतिक मौत’ का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि होटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी जहां दिवंगत सिंगर ठहरे थे। आगे यह भी पता चला कि अस्पताल के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उम्मीद है कि केके के प्रशंसक,साथ ही मशहूर हस्तियां,गायक को अंतिम सम्मान देने के लिए पहुंचेंगे।