पुल की रेलिंग तोड़ नीचे जा गिरा ट्रैक्टर,डंपर की टक्कर से हुआ हादसा

पुल की रेलिंग तोड़ नीचे जा गिरा ट्रैक्टर,डंपर की टक्कर से हुआ हादसा

कानपुर। शहर के आउटर इलाके बिल्हौर में सड़क हादसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक तरबूज बेचकर वापस लौट रहे रहीमपुर करीमपुर गुड़धरा निवासी अनिल कटियार के ट्रैक्टर में तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से ट्रैक्टर गंगा पुल पर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 35 फीट नीचे जा गिरा। ट्रैक्टर के नीचे चालक अनिल दब गया। हादसा देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर सीधा करके चालक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

डंपर ने मारी टक्कर
अनिल के बड़े भाई सील ने बताया, बुधवार सुबह करीब पांच बजे अनिल खेत से तरबूज लादकर बांगरमऊ मंडी में बेचने गया था। मंडी में तरबूज बेच कर 10 बजे घर लौट रहा था। नानामऊ में गंगापुल पार करते समय अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिसकी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे रेती में जा गिरा। सीट पर बैठा अनिल ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

घर में थी शादी…
मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद घर वालों को सूचना दी। कुछ ही देर में परिवार वाले आ गए। मृतक के बड़े भाई सुनील ने बताया, इसी महीने मेरी बेटी की शादी थी, जिसके लिए अनिल पाई-पाई जोड़ रहा था। उसने कहा था कि मैं इस शादी को यादगार बना दूंगा। अनिल अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे मुस्कान और मयंक छोड़ गया है।

इसे भी पढ़े   कांग्रेस अध्यक्ष किसे बनना चाहिए? सर्वे में जनता ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *