बालू भरा ट्रक झोपडी पर पलटा एक ही परिवार के आठ लोगो की मौत
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला अन्तर्गत मल्लावां थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के दिल दहला देने बाला एक
बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमे एक ही परिवार के आठ लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर व्याप्त हो गयी। प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना मे हुयी जन हानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होने शोक संतप्त परिवारजनो के प्रति अपनी संवेदनाये व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्माओ को सद्गगति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियो को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये है। घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी भी घटना पर पहुंच गये।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन प्रातःकाल कानपुर से हरदोई जा रहा बालू भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर मल्लावां थानाक्षेत्र मे मल्लावां-उन्नाव मार्ग पर सड़क के किनारे झोपडी मे सो रहे एक परिवार पर पलट गया परिणामस्वरूप एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों मे गृह स्वामी उसकी पत्नी , चार बेटियां, दामाद तथा नातिन शामिल बताये जाते हैं। मृतको मे अवधेश उर्फ बल्ला (45), उसकी पत्नी सुधा उर्फ मुंडी (42), पुत्री सुनैना (11) , लल्ला(5) , बुद्धू (4), हीरो (22) उसका पति बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कासुपेट निवासी करन (25) उसकी पुत्री कोमल उर्फ बिहारी (5) शामिल है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना मे अवधेश की एक पुत्री बिट्टू घायल हुई है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक अवधेश निवासी छिबरामऊ तथा हेल्पर रोहित निवासी ग्राम अनंग बेहटा को हिरासत में ले लिया है।