ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरा गम्भीर

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत,दूसरा गम्भीर

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के बाकराबाद प्राथमिक विद्यालय के पास बुधवार को ट्रक से दबकर एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

rajeshswari

जलालपुर क्षेत्र के इसमैला गांव के निवासी रामलाल नागर की पुत्री की शादी मंगलवार को शादी थी।बारात में रामलाल के रिश्तेदार सुल्तानपुर जनपद के थाना गोसाईगंज के बहाउद्दीनपुर गांव के निवासी सूरज निषाद पुत्र गोविंद निषाद तथा मोनू निषाद पुत्र बृजेश निषाद निवासी मदनपुर थाना चांदा भी आये थे।

बुधवार को शादी के कार्यक्रम के बीतने के बाद दोनो एक बाइक से घर लौट रहे थे। ऊक्त विद्यालय के सामने वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही ट्रक के ओवरटेक करने की चपेट में आकर सूरज निषाद की ट्रक के नीचे आकर मौत हो गयी। मोनू गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल मोनू को थानाप्रभारी राजेश यादव ने एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़े   बरेली में आज हाई अलर्ट,चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद:कुछ लोगों ने काली पट्‌टी बांधकर किया प्रदर्शन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *