आये दिन स्वास्थ्य कर्मियों के द्बारा मरीजों के परिजनों से विवाद करके,शुरू किया जाता है इलाज

आये दिन स्वास्थ्य कर्मियों के द्बारा मरीजों के परिजनों से विवाद करके,शुरू किया जाता है इलाज
ख़बर को शेयर करे

मिर्जापुर। मड़िहान मिर्जापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने पहुंचे परिजनों व स्वास्थ्य कर्मी से हाथापाई का मामला सामने आया है। मरीज के परिजन जब जम कर बवाल काटा तब जाकर इलाज शुरू किया गया । जानकारी के अनुसार देर रात स्थानीय थाना क्षेत्र के भदौहा गांव निवासी 6 वर्षीय निर्दभ पुत्र रोहित को जहरीले जन्तु ने डस लिया था। परिजन अचेतावस्था में इलाज के लिए मड़िहान सीएचसी पहुंचे थे। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक इलाज करने की बजाय मेडिकल संचालक को दवा देने के लिए लगा दिये। हालत बिगड़ते देख परिजन आक्रोशित हो गए ,बात बढ़ गई। चिकित्सक व परिजनों में हाथापाई होने की नौबत आ गई। अस्पताल के अन्य मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बीच बचाव कराया, किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद इलाज जारी किया गया। वहीं प्रभारी अधिक्षक मुकेश कुमार यादव का कहना है कि कुछ देर में इलाज जारी कर दिया गया था।गौरतलब हो कि मड़िहान सीएचसी पर इस समय आये दिन विवाद होते हुए देखा जा रहा है। कभी स्वास्थ्य कर्मियों में आपसी नोक झोंक, तो कभी मरीजों के साथ आये तिमारदारों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों से हाथापाई। मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस समय विवादों का केंद्र बिंदु बन कर रह गया है। इसका वजह बताया जाता है। कि मैनेजमेंट ठीक से नही है। सीएचसी के अधिक्षक का प्रतिदिन गैर मौजूदगी भी कारण हैं। मड़िहान सीएचसी के अधिक्षक पद सहायक सीएमओ मुकेश कुमार यादव द्बारा सम्हाला गया है। इनके जिम्मे कार्य अधिक होने से समय के अभाव के कारण मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय कम देना। मड़िहान सीएचसी को गर्दिश में डालने के बराबर हो गया है।

इसे भी पढ़े   लड़ाई में सरेराह युवक की गोली मारकर हत्या

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *