पहले नवजात का किया सौदा, फिर पति संग पहुंची थाने;हैरान कर देने वाला मामला
लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक युवक ने पत्नी की डिलेवरी का बिल चुकाने के लिए अपनी नवजात बच्ची को बेच दिया। झोलाछाप डॉक्टर ने युवक को सात हजार का बिल थमाया था। लेकिन युवक बिल न चुका पाने पर अपनी नवजात बेटी को ही सात हजार रुपये में बेच दिया। मामला जब थाना पहुंचा तो पुलिस ने आर्थिक मदद कर बच्ची को वापस दिला दी है।
पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। वहीं, सौदा कराने वाला झोलाछाप डॉक्टर फरार है। पुलिस उसकी तलाशी कर रही है।