टीपर के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत

टीपर के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत

घोरावल (सोनभद्र)। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार इंडियन बैंक के पास टीपर के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उसके बेटे को मामूली खरोच आई। बुधवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और अज्ञात टीपर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के अनुसार संजय कुमार विश्वकर्मा (40) पुत्र सदानंद विश्वकर्मा निवासी ग्राम उसरी कला ग्राम पंचायत अमउड़ थाना शाहगंज की मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे शिवद्वार गांव मे मोड़ पर इंडियन बैंक के पास टीपर के धक्के से मौत हो गई। बताया गया कि वह किसी बारात में शामिल होने के लिए मंगलवार को घोरावल क्षेत्र मे गया था। उसके साथ बाइक पर उसका बेटा अपूर्व विश्वकर्मा (14) भी बैठा था। मंगलवार की रात शिवद्वार गांव मे लगभग साढ़े 11बजे गिट्टी लदे टीपर से पास लेने के दौरान बाइक टीपर की चपेट में आ गई। हादसे में संजय कुमार विश्वकर्मा मरणासन्न अवस्था मे रहा। जबकि उनका पुत्र अपूर्व बाइक से दूर पटरी पर जा गिरा। उसे मामूली चोट लगी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। डॉक्टर ने संजय कुमार विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। मृतक संजय को दो पुत्र और एक पुत्री है। संजय की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मंगलवार की देर रात शिवद्वार मे सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बुधवार को सुबह उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसएचओ ने बताया कि मृतक के पिता का आरोप है कि बिना नंबर के टीपर चालक नाम और पता अज्ञात जोकि तेज व लापरवाही पूर्वक टीपर चलाते हुए उसके पुत्र की बाइक को पीछे से धक्का मार दिया। जिससे उसका पुत्र संजय विश्वकर्मा तथा बाइक पर पीछे बैठा पोता अपूर्व घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल पुत्र संजय विश्वकर्मा की दवा उपचार के दौरान मौत हो गई। मिली तहरीर पर बिना नम्बर के टीपर के चालक नाम और पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीपर पर आर्या अनन्या लिखा है। मृतक के पिता सदानंद की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281,125 (ए), व 106(1), 124(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना तथा चालक की तलाश की जा रही है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   सोनभद्र : मुख्यमंत्री ने जिले को दी 548 करोड़ रुपये की 432 विकास परियोजनाओं की सौगात दी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *