इंडियन ऑयल का प्रशिक्षण शिविर

इंडियन ऑयल का प्रशिक्षण शिविर

भटनी/देवरिया(जनवार्ता)। आज सुमित्रा इंडियन गैस सर्विस भटनी पर सेल्स अधिकारी सौरभ सेठ ने डिलीवरी मैन को  ई केवाईसी और सेफ्टी चेक करने का प्रशिक्षण दिया।इस प्रशिक्षण में उपस्थित घाटी ग्रामीण वितरक के डिलीवरी ,मैन सुमित्रा इंडेन गैस सर्विस,  गीतांजलि इंडियन ग्रामीण वितरक के डिलीवरी मैन और बाबा मणिनाथ  के प्रबंधक  उपस्थित रहे। इस दौरान इंडियनगैस सर्विसेस के प्रबंधक का भी ट्रेनिंग हुआ, जिसमें प्रबंधन  पीयूष जायसवाल ,प्रोपराइटर मुन्ना कुशवाहा,गीतांजलि के प्रोपराइटर मुन्ना यादव तथा हाकर उमा यादव, अर्जुन यादव , अनुल हक, साधु विश्वकर्मा,दूधनाथ,चंदन यादव सुरेश यादव आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   हुरुन इंटरनेशनल की ताजा सूची में नया कीर्तिमान, अरब पतियों की लिस्ट में UP के उद्योगपति बढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *