बोलेरो पलटी एक किमौत चार घायल
जौनपुर। मध्य प्रदेश से अंबेडकर नगर में स्थित एक मजार पर भूत प्रेत के चक्कर में जा रही बोलेरो पलटने से एक महिला की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के निकट बीती रात्रि लगभग 1 बजे बोलेरो चालक को हल्की सी नींद आ गई जिससे वह बोलोरो लेकर खाई में पलट गया। दुर्घटना की जानकारी जैसे ही सरायख्वाजा पुलिस को मिली बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। चारों तरफ से लॉक बोलेरो का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने 108 की सहायता से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा जिसमें एक महिला सकुचिया पटेल 45 वर्ष पत्नी भाई लाल पटेल निवासी चमरोहा थाना अमिलिया जिला सीधी मध्य प्रदेश को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इन्हीं के गांव के चलाक पारस पटेल पुत्र लक्ष्मण पटेल के साथ एक महिला और एक पुरुष व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गएं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।