टेकऑफ के दौरान प्लेन क्रैश,विमान में सवार 19 में से 18 की मौत
काठमांडू। काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर बुधवार को टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक प्लेन क्रैश हो गया है। प्लेन में क्रू समेत 19 लोग सवार बताए जा रहे हैं। द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक क्रैश साइट से 18 शवों को बरामद किया गया है।
टीआईए के प्रवक्ता ने बताया कि यह दुर्घटना पोखरा जाने वाले विमान के उड़ान भरने के दौरान रनवे से बाहर निकल जाने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है।
सोशल मीडिया पर हादसे की वायरल तस्वीरों में एयरपोर्ट पर घने धुएं गुबार दिख रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।
चश्मदीदों ने बताया क्या हुआ था?
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर (कोटेश्वर की ओर) से उड़ान भर रहा था और अचानक नीच की ओर आने लगा और पंख का सिरा ज़मीन से टकराया। प्लेन में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा।