युवक का हत्यारोपी गिरफ्तार,तीन साथियों की तलाश

युवक का हत्यारोपी गिरफ्तार,तीन साथियों की तलाश
ख़बर को शेयर करे

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के सोमनी गांव में रविवार की देर शाम पंकज यादव के हत्यारोपी शैलेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके साथियों की रातभर तलाश की। बाइक सवार तीन अन्य साथियों की गिरफ्तारी केलिए दबिशें दी लेकिन वे हाथ नहीं लगे। सभी के मोबाइल भी बंद जा रहे हैं और उनसे संबंधित परिजनों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को सोमवार सुबह चालान कर कोर्ट में पेश किया। जज ने हत्यारेापी को जेल भेज दिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हाथापाई करने पर पहले पंकज को लोहे की रॉड से पीटा फिर गोली मारी।

रविवार की शाम करंडा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर निवासी पंकज यादव उर्फ शैलू पुत्र सूबेदार यादव (22 वर्ष) अपने घर से सोकनी गांव के लिए निकला था। तभी दो बाइक पर सवार युवक शैलेंद्र यादव अपने तीन साथियों के साथ उसके पास पहुंचे और गालियां देते हुए हमला बोल दिया। पंकज और शैलेंद्र में हाथापाई शुरू हो गई और दोनों ने एक दूसरे को पीटा, इसी बीच एक अन्य साथी ने लोहे की रॉड से हमलाकर दिया। सिर में लोहे की राड लगने से पंकज गिर पड़ा, तभी शैलेंद्र ने तमंचा निकाल लिया और सीने से सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही पंकज लहुलुहान होकर गिर पड़ा। हमलावर बाइक लेकर फरार हो गया तो ग्रामीणों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। आनन फानन लहुलुहान हालात में पंकज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन पंकज ने दम तोड़ दिया और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि राहुल यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी धरम्मरपुर के यहां कुछ दिन पूर्व तिलक का कार्यक्रम था, जिसमें आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान पंकज यादव और शैलेंद्र यादव समेत कुछ लोगों के बीच वाद-विवाद और मारपीट हो गई थी । जिसकी खुन्नस में शैलेंद्र यादव अपने साथियों के साथ आकर गोली मारी दी। मामले की जानकारी पाकर पुलिस ने गोली मारने वाले ग्राम सराय मोहम्मदपुर थाना करंडा निवासी शैलेंद्र यादव उर्फ विक्की पुत्र सुरेंद्र यादव (24 वर्ष) को बाइक और एक अवैध तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसका चालान कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया । अब पुलिस दूसरी बाइक पर सवारहोकर भागे तीन अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस को शैलेंद्र यादव से पूछताछ में अन्य हत्यारों के नाम पते मालूम हो गए हैं, सभी के नंबर सर्विलांस सेल को देकर ट्रैकिंग और लिसनिंग पर लगाए गए हैं।

इसे भी पढ़े   रामनवमी हिंसा:आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर,नौकरी भी छिनी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *