करोड़ों की नोटों की कतरन,बोरों में भर कर जांच के लिए भेजा

करोड़ों की नोटों की कतरन,बोरों में भर कर जांच के लिए भेजा
ख़बर को शेयर करे

कानपुर। यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर हाइवे किनारे बड़ी मात्रा में 10, 20, 50, 100 और 500 नोटों के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। नोटों के कतरन मिलने की सूचना पर एसडीएम बिल्हौर समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कतरन को तीन बोरों में भरकर जांच के लिए थाने भेजे हैं। पुलिस पता लगा रही है यह नोट असली हैं या फिर नकली।

अरौल थाना क्षेत्र स्थित मेडुवा गांव के पास सर्विस लेन के किनारे नोटों के कतरन का जखीरा मिला है। ग्रामीणों का मानना है कि नोटों को मशीन से कतरा गया है। इसके बाद इन्हें सर्विस लेन के किनारे फेंक दिया गया है। ताकि आने-जाने वाले वाहनों की हवा से नोटों के कतरन पूरे हाईवे में इधर-उधर बिखर जाएं। इसके साथ यह भी आशंका जताई जताई है कि यह काली कमाई थी, जिसे ठिकाने लगाया गया है।

सपा नेत्री मौके पर पहुंची
नोटों के कतरन मिलने की सूचना पर सपा नेत्री और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह भी मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान उन्होंने नोटों के कतरन के साथ पहले तो वीडियो बनवाया। इसके बाद उन्होंने नोटों के कतरन को भ्रष्टाचार का पुलिंदा करार दिया। नोटों के कतरन के साथ सपा नेत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

पुलिस जांच में जुटी
अरौल थाना प्रभारी के मुताबिक दोपहर लगभग साढ़े बजे पुलिस को सूचना मिली कि मेडुवा गांव के पास सर्विस लेन के किनारे नोटों के टुकड़े फैले हुए हैं। सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कतरन को देखने से प्रतीत हो रहा था कि 10, 20,50, 100, 500 के नोट के टुकड़े फैले हुए थे। नोट असली हैं या फिर नकली इसकी जांच की जरूरत है। बोरों में भर कर नोटों को सुरक्षित कर लिया गया है। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े   द‍िवाली के बाद TCS के सीन‍ियर स्‍टाफ को लगा झटका,कंपनी ने ब‍िना बताए काट द‍िया बोनस

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *