सोपोर इलाके में धमाका,4 लोगों की मौत,2 बच्चे भी शामिल

सोपोर इलाके में धमाका,4 लोगों की मौत,2 बच्चे भी शामिल
ख़बर को शेयर करे

श्रीनगर। श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में बड़ी घटना सामने आई है। बारामूला जिले के सोपोर इलाके में विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमाके में मरने वाले लोगों में दो बच्चे शामिल हैं। वहीं इस घटना में एक अन्य घायल है। धमाके के पीड़ितों की पहचान की जा रही है।

कैसे हुआ धमाका?
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बारामुला जिले के सोपोर कस्बे में एक रहस्यमयी विस्फोट हो गया। इसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट सोपोर इलाके की शेर कॉलोनी में उस समय हुआ जब एक स्क्रैप डीलर ट्रक से सामान उतार रहा था। जानकारी के अनुसार, विस्फोट में चार लोग मारे गए, जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। धमाके में एक अन्य घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। पीड़ितों की पहचान की जा रही है।

पुलिस मौके पर पहुंची
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। सूचना पर पुलिस स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

मरने वालों की पहचान हुई
रिपोर्ट के मुताबिक,धमाके में मरने वालों की पहचान हो गई है। इसमें नजीर अहमद नादरू, अजीम अशरफ मीर और अब्दुल रशीद भट के रूप में हुई है, जो उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शेर कॉलोनी के निवासी हैं। विस्फोट का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़े   देवरिया में पुरानी रंजिश में वृद्ध की हत्या, गांव में मचा हड़कंप

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *