धरती हिली और धंसने लगी जमीन.. कुदरत के कहर से कराह रहा वायनाड,अब तक 84 मौत

धरती हिली और धंसने लगी जमीन.. कुदरत के कहर से कराह रहा वायनाड,अब तक 84 मौत
ख़बर को शेयर करे

केरल। केरल के वायनाड में हर तरफ चीख-पुकार मची है। रोने की आवाज कानों में चुभ रही है। लैंडस्लाइड के बाद वायनाड के लोग सदमे में हैं। इस दर्द से उबरने में लोगों को लंबा वक्त लग जाएगा। सुरक्षाबल और एजेंसियां अब भी राहत-बचाव कार्यों में जुटी हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक लैंडस्लाइड की वजह से अब तक 84 लोग जान गंवा चुके हैं। अब भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वायनाड में भारी तबाही
केरल के पर्वतीय जिले वायनाड में भारी बारिश के कारण आए लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई है। भारतीय सेना, एनडीआरएफ, राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियां मिलकर बचाव अभियान चला रही हैं। मलबे में दबे लोगों को बचाने और लापता लोगों की तलाश जारी है। 122 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) मद्रास की एक टीम को बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है। सेना का इंजीनियरिंग समूह भी जल्द ही वायनाड पहुंचेगा।

84 लोगों की मौत
एनडीआरएफ के कई दल बचाव कार्य में लगे हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक हादसे की जगहों से अब तक 84 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। कई लोगों को बचाया भी गया है। मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बचाव कार्यों के लिए सभी संसाधन जुटाने का आदेश दिया है। नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस भी बचाव कार्य में मदद कर रही हैं। माकपा और कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में मदद करने का आह्वान किया है।

सभी स्तरों पर प्रयास
राज्य सरकार प्रभावित लोगों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी को बचाव कार्यों का समन्वय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ड्रोन और पुलिस श्वान दल का उपयोग बचाव कार्यों में किया जा रहा है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन तक सभी स्तरों पर बचाव कार्य के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यह एक संक्षिप्त सारांश है।

इसे भी पढ़े   नीतीश के खास KC Tyagi जदयू से आउट, राष्ट्रीय कमेटी की सूची में नाम नहीं, 32 सदस्यीय टीम में इन नेताओं को जगह

पीएम ले रहे पल-पल की खबर
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद पीएम मोदी स्थिति पर नजर बनाए हुए। केंद्र सरकार केरल को हर जरूरी मदद मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद करीब 250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से फोन पर बात की है। और हर जरूरी मदद का भरोसा दिलाया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *