टीवी देख रही नौकरानी को खौफनाक सजा,गुस्साए दंपति ने नाबालिग मेड को करा दिया गंजा
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक अमानवीय घटना सामने आई है। नौकरानी को सोफे पर बैठकर टीवी देखना मकान मालिक और उसकी पत्नी को रास नहीं आया। यह देखकर दोनों बौखला उठे। यहां पर एक नाबालिग लड़की को मोबाइल और टेलीविजन देखने की सजा के तौर पर गंजा कर दिया गया। मामले के आरोपी पति-पत्नी पर एफआईआर दर्ज कर दी गई।
पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया ने बताया, ‘दो अगस्त को ये पूरा प्रकरण प्रकाश में आया था। जनपद शामली की रहने वाली साहिबा नाम की महिला ने 112 पर सूचना दी थी। उन्होंने बताया उनकी बच्ची यहां के एक परिवार घर पर काम करती है। दंपती ने बच्ची के साथ अभद्रता की है और नाई से उसके बाल कटवा दिए। इस मामले में थाना गलशहीद पर एफआईआर दर्ज करके आरोपी दंपति के खिलाफ कार्रवाई की गई।’
सजा के तौर पर गंजा करवा दिया
बता दें कि 15 वर्षीय बच्ची उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कारोबारी के यहां काम करती है। आरोपी कारोबारी और उसकी पत्नी ने घर में काम करने वाली नाबालिग बच्ची के साथ अभद्रता की हदें पार कर दी। मोबाइल और टीवी देखने से नाराज होकर पति-पत्नी ने बच्ची को सजा के तौर पर गंजा करवा दिया।
दंपति के खिलाफ मामला दर्ज
घर पर नाई बुला कर बर्बरतापूर्वक गंजा कराने की सूचना जब पीड़ित बच्ची की मां को लगी तो वो चौंक गई। पीड़िता की मां ने इस घटना को लेकर मुरादाबाद के गलशहीद थाने में आरोपी कारोबारी और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है।