खंबे से गिरकर लाइनमैन की मौत

खंबे से गिरकर लाइनमैन की मौत
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी बाजार में फिर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खंभे से गिरकर लाइनमैन की मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इसी थाना क्षेत्र के कोइरीडिहा गांव निवासी प्राइवेट लाइनमैन सतीश कुमार कश्यप पतिराम कश्यप उम्र लगभग 42 वर्ष बिजली ठीक करने के लिए इटौरी बाजार में गया हुआ था। पहले लाइन बंद की गई तब वह खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था कि इस समय बिजली आ गई वह खंभे से गिरकर नीचे आ गया। स्थानीय लोग वह परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। अब प्रश्न इस बात का उड़ता है कि यदि लाइनमैन ने बिजली बंद कराया था तो बिना उससे पूछे बिजली कैसे चालू हो गई। थोड़ी सी विद्युत विभाग की लापरवाही आखिर इस प्राइवेट लाइनमैन के मौत का कारण बन गया है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   मुख्यमंत्री योगी बोले - जाति, मजहब का नहीं सपा व बसपा का कचरा साफ करने का है निकाय चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *