बेटे की मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम

बेटे की मौत की खबर से परिजनों में मचा कोहराम
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। क्षेत्र के महरौड़ा गांव निवासी रामचरित्र के 26 वर्षीय पुत्र रामू की बुधवार को मुंबई में विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की खबर घर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम छा गया है।
रामचरित्र गौतम घर पर रहकर एक ढलाई मशीन के साथ मजदूरी करते हैं। उनके पांच बेटों में दो बेटे रामू और शामू मुंबई के एक बैकरी में काम करते हैं। बताया जाता है कि दोनों भाई बुधवार की सुबह बैकरी में काम पर पहुंचे। इसी दौरान दरवाजा खोलने के दौरान रामू विद्युत करंट की चपेट में आ गया। उपचार के लिए एक अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। रामू की शादी के कुछ माह बाद डिवोर्स हो चुका है। उसको कोई संतान नहीं हैं। बेटे की मौत से मां मीरा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मुंबई में साथ काम कर रहा छोटा भाई शामू अपने मृतक भाई का शव लेकर घर के लिए रवाना हो चुका है।

हत्या के प्रयास में वांछित चार आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को हत्या के प्रयास में वांछित चार आरोपियों को गिरफतार किया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद चारों आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को टिकरी कला गांव में शराब पीने से मना करने पर आरोपियों ने चार लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास समेत मारपीट का मुकदमा दर्ज था। आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस बीच आज मुखबिर की सूचना पर टिकरी कला गांव निवासी नामजद आरोपी जसवन्त गौतम पुत्र चैतूराम, कमलेश गौतम पुत्र सुरेश, मोहित कुमार पुत्र अजय गौतम, रतन गौतम पुत्र श्यामलाल को मोहम्मदाबाद मोड़ से गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़े   कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, सर गंगा राम अस्पताल में हुई भर्ती

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *