सड़क हादसे में युवक की मौत
सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में रविवार की रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि बघाडू गांव के घायल युवक जुगेस 20 पुत्र शिवलोचन ने बताया कि रविवार की देर शाम लालबहादुर 20 पुत्र रामधनी के ससुराल रजखड़ गांव में है। जहाँ एक बाइक से तीन युवक रजखड़ गांव रामलीला देखने आए हुए थे। लालबहादुर अपने ससुराल रुक गया। देर रात करीब 11 बजे घर वापस जाने लगे। रजखड़ गांव में ही सामने से आ रही कार से बाइक टकरा गई। जिससे बाइक चालक संदीप कुमार उर्फ ग़दर 23 पुत्र छोटेलाल निवासी बघाडू के साथ सड़क किनारे जा गिरे। जिससे बुरी तरह घायल हो गए। देर रात करीब साढ़े 11 बजे हॉस्पिटल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने देखते ही संदीप कुमार उर्फ ग़दर को मृत घोषित कर दिया। वहीँ लालबहादुर का इलाज निजी हॉस्पिटल में हो रहा है। सीएचसी दुद्धी द्वारा मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को सूचना दिया गया। कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों ने को मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गई।