दिवाली-छठ से पहले IRCTC ने क्यों कैंसिल कर दी 552 ट्रेनें, यूपी-बिहार की ये ट्रेनें भी लिस्ट में,फ्लाइट सर्विस भी बंद

दिवाली-छठ से पहले IRCTC ने क्यों कैंसिल कर दी 552 ट्रेनें, यूपी-बिहार की ये ट्रेनें भी लिस्ट में,फ्लाइट सर्विस भी बंद
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ आज 24 अक्टूबर को देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा। तेज रफ्तार से ओडिशा तट के ओर बढ़ रहे इस साइक्लोन से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इस तूफान का सबसे ज्यादा असर होने वाला है। दाना तूफान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरेगा। इस साइक्लोन के चलते तेज बारिश और तूफान के खतरे को देखते हुए रेलवे ने भी 500 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

रेलवे ने कैंसिल कर दी ट्रेनें
दाना तूफान के खतरे को देखते हुए ओडिशा और कोलकाता जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं 300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है। रेलवे ने एहतियातन तौर पर 552 ट्रेनें रद्द कर दी है। साउथ ईस्ट रेलवे ने 150 से ज्यादा ट्रेनों रद्द कर दी है तो वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। ईस्टर्न रेलवे ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इस तूफान को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल से गुजरने वाली 500 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है
जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनमें हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल है। हावड़ा-सिकंदराबाद, शालीमार पुरी, कामाख्या-बैंगलोर, नई दिल्ली-भुवनेश्वर, खड़गपुर-विल्लूपुरम, हावड़ा-भुवनेश्वर, शालीमार-हैदरबाद, हावड़ा-पुरी और अन्य, हावड़ा-सिकंदराबाद, शालीमार पुरी, कामाख्या-बैंगलोर, नई दिल्ली-भुवनेश्वर, खड़गपुर-विल्लूपुरम, हावड़ा-भुवनेश्वर, शालीमार-हैदरबाद, हावड़ा-पुरी समेत दर्जनों ट्रेनें तूफान को देखते हुए रद्द की गई है। अगर आप इस रूट पर सफर करने वाले हैं तो सफर से पहले अपने ट्रेन की स्थिति जरूर चेक कर लें। रेलवे की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट साझा की जा रही है। आप रेलवे पूछताछ के जरिए भी अपनी ट्रेन की स्थिति पता कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े   बाजार की गिरावट पर क्लोजिंग,सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 61,624 पर बंद,निफ्टी 18350 के नीचे

बिहार-झारखंड की ये ट्रेनें कैंसिल
इस तूफान के चलते रेलवे ने बिहार, झारखंड जाने वाली 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस लिस्ट में 03230 पटना-पुरी स्पेशल, पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल, धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल, पुरी-जयनगर एक्सप्रेस, एसएमवीबी बेंगलुरु, भुवनेश्वर-नई दिल्ली तेजस राजधानी, पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस, जयनगर-पुरी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-सरायगढ़-पाटलिपुत्र स्पेशल , दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस , राजगीर-तिलैया-गुरपा एक्सप्रेस स्पेशल समेत कई ट्रेनों को तूफान को देखते हुए कैंसिल किया गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *