पुष्पा 2 की रिलीज डेट का ऐलान: मुंह में सिगार दबाए, हाथ में पिस्तौल लिए,घमंड में चूर दिखा ‘पुष्पाराज’

पुष्पा 2 की रिलीज डेट का ऐलान: मुंह में सिगार दबाए, हाथ में पिस्तौल लिए,घमंड में चूर दिखा ‘पुष्पाराज’
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। Allu Arjun की Pushpa 2 से गुरुवार को बड़ा अपेडट सामने आया। मेकर्स ने उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है जहां कहा जा रहा था कि ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया जा सकता है। अब अल्लू अर्जुन की रिलीज डेट से आखिरकार पर्दा उठ चुका है। मालूम हो, इससे पहले दो बार ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट को मेकर्स ने टाला था।

‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए मेकर्स ने पोस्टर जारी किया है। अब सिनेमाघरों में इसी साल दिसंबर में ‘पुष्पा 2’ रिलीज होगी। पोस्टर में पुष्पाराज मुंह में सिगार दबाए तो हाथ में पिस्तौल लिए नजर आ रहे हैं। मालूम हो दो बार इस फिल्म की रिलीज डेट टल चुकी है। पहले इसे अप्रैल में रिलीज़ होना था, फिर अगस्त के लिए शेड्यूल कर दिया गया। अब आखिरकार इसे दिसंबर में ला रहे हैं।

‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट
पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बड़े ऐलान को मेकर्स ने हैदराबाद में डिस्ट्रीब्यूटर के साथ एक बड़े इवेंट में किया। अब आखिरकार दर्शक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को दिसंबर में देख पाएंगे। सबकी नजर अब इसके कलेक्शन पर रहने वाली है।

फिल्म की डिटेल
‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार हैं। जो इस वक्त ताबड़तोड़ तरीके से फिल्म के कामकाज को पूरा करने में लगे हुए हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल तो होंगे ही साथ ही कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं। इसे मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें टी-सीरीज़ का म्यूजिक है।

इसे भी पढ़े   7 हजार रुपये की छूट के साथ शुरू होगी Motorola Edge 40 Neo की सेल,कम कीमत में फीचर्स धाकड़

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *