हरदोई मे भयंकर सड़क दुर्घटना मे दस लोगो की मौत,चार घायल
दुर्घटना के बाद सड़क पर बिखर गये शव
हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम रोशनपुर मे बिल्हौर-कटरा राजमार्ग पर बुधवार के दिन हुयी भीषण सड़क दुर्घटना में दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि चार लोग घायल हो गये। मृतको मे छः महिलायें, तीन बच्चे तथा एक पुरुष शामिल है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया तथा घायलो को बेहतर चिकित्सा सुबिधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पत्रकारो को जानकारी देते हुये बताया कि बिलग्राम-माधौगंज मोड पर एक डीसीएम तथा आटो की टक्कर हो गयी जिसमे दस लोगो की मौत हो गयी तथा चार लोग घायल हो गये। घायलो की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है फिर भी उन्हे उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है । घटना किस कारण घटित हुयी इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है तथा डीसीएम को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है। दुर्घटना मे मृत लोगो की पहचान कर उनके परिवारी जनो को सूचना देने का पुलिस प्रयास कर रही है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने बताया कि तेज गति से आ रही डीसीएम ने एक मोटरसाइकिल सबार को बचाने के चक्कर मे आटो को जोरदार टक्कर मार दी परिणामस्वरूप आटो काफी दूर तक सड़क पर घसिटता हुआ चला गया तथा उसमे बैठी कई सबारियो के शव सड़क पर इधर उधर बिखर गये तथा आटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमे सात लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोगो को अस्पताल मे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। आटो मे सबार यात्रियो की संख्या निर्धारित यात्रियो से काफी अधिक बताई जा रही है।