NTPC ग्रीन एनर्जी का शेयर बाजार में शानदार डेब्लू,BSE पर 3% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग

NTPC ग्रीन एनर्जी का शेयर बाजार में शानदार डेब्लू,BSE पर 3% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को मुनाफा करा दिय। शेयर ने पहले ही दिन अपर सर्किट को छू लिया। 10 फीसदी उछाल के बाद कंपनी के शेयर का भाव बीएसई पर 122.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह कंपनी का अपर प्राइस बैंड है। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 13.66 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

NTPC Green Energy की लिस्ट
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक्स की मार्केट में सुस्त लिस्टिंग हुई। बीएसई पर शेयर आईपीओ के 3.33 फीसदी के प्रीमियम के साथ 111.60 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। वहीं एनएसई पर कंपनी की लिस्टिंग 111.50 रुपये पर हुई। हालांकि लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर 13 पीससी से अधिक उछलकर 122.75 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का प्राइस बैंकत 102 रुपये से लेकर 108 रुपये प्रति शेयर पर था। कंपनी ने 138 शेयरों का एक लॉट बनाया था। यानी निवेशकों को कम से कम 14904 रुपये का दांव लगाना पड़ा है। चूंकि इसकी लिस्टिंग 111.60 रुपये पर हुई है, ऐसे में इसने पहले ही दिन निवेशकों को प्रति शेयर 3.60 रुपये का फायदा दे दिया, हालांकि बाद में शेयरों में तेजी के चलते निवेशक मालामाल हो गए।

बता दें कि कंपनी ने 10000 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी किया था,आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी विभिन्न कामों को पूरा करने के लिए करेगी। इस रकम का इस्तेमाल रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश के अलावा अपना कर्ज कम करने में किया जाएगा। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 92.59 करोड़ फ्रेस शेयर जारी किए थे। बता दें कि इस कैटेगिरी में यह आईपीओ ओवर सब्सक्राइब हो गया था। इसका कुल सब्सक्रिप्शन करीब 2.4 गुना रहा

इसे भी पढ़े   होमगार्ड पत्नी की हत्या कर रातभर शव के पास में लेटा रहा पति,बोला…

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *