चोरी,करीब एक किलो सोने का गहना सहित नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
घर खाली देख चोरों ने दो घंटे में घटना को दिया अंजाम
फॉरेंसिक टीम और सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंचने का कर रही है प्रयास
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर गांव में मंगलवार की देर शाम चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए करीब 52 लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया। चोरी गए सामान में 700 ग्राम सोने और 700 ग्राम चांदी के आभूषणों के साथ एक लाख नकद शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
सिद्दीकपुर निवासी दुष्यंत सिंह मंगलवार शाम को अपने मित्र से मिलने रोड स्थित पेट्रोल पंप गए थे। उनकी पत्नी रेनू सिंह, बड़े बेटे के साथ खुद को डॉक्टर को दिखाने पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित स्किन रोग विशेषज्ञ के पास गई थीं। घर में ताला बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने 7:00 से 9:45 के बीच घटना को अंजाम दिया।चोरों ने पहले मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और फिर बेडरूम का और उसमें रखी अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर में रखे सोने और चांदी के आभूषणों के साथ नकद चुरा लिया। चोरी गए आभूषणों में सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, कंगन, नथिया, झाला आदि और चांदी के गहने शामिल हैं।गांव के लोगों का मानना है कि चोरों को पहले से यह जानकारी थी कि घर में कोई मौजूद नहीं है। घर की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त परिवार का हर सदस्य घर से बाहर था, जिससे चोरों को आराम से काम करने का मौका मिल गया।दुष्यंत सिंह के अनुसार, चोरी गए सामान का अनुमानित मूल्य 52 लाख रुपये है। इसमें 700 ग्राम सोने के आभूषण, 700 ग्राम चांदी और ₹1 लाख नकद शामिल हैं। इस घटना ने गांव में दहशत फैला दी है, और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फिंगरप्रिंट लिए गए और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने काशीराम आवास और इलाके के पेशेवर चोरों पर भी नजर बनाई है। हालांकि, घटना के दूसरे दिन तक पुलिस को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है।घटना के बाद गांव के लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।यह घटना पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। घर के खाली होने की जानकारी कैसे मिली और चोरों ने इतनी बड़ी चोरी इतनी आसानी से कैसे अंजाम दी, यह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही मामले का समाधान होगा।