वाराणसी में अंबानी के नाम पर जालसाजी: साइबर ठगों ने बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर ठगे 4.49 लाख रुपये,FIR दर्ज

वाराणसी में अंबानी के नाम पर जालसाजी: साइबर ठगों ने बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर ठगे 4.49 लाख रुपये,FIR दर्ज
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। वाराणसी में मंगलवार को साइबर अपराधियों ने व्यापारी को उद्योगपति मुकेश अंबानी बनकर फोन किया। व्यापारी को वाराणसी में 500 करोड़ से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलने का प्लान बताया। अस्पताल के संचालन के लिए पार्टनर बनने का ऑफर दिया। कहा- आप कुछ इन्वेस्ट करो। बाकी रुपए हम लगाएंगे। ठग ने सरकार से जमीन दिलाने का भी दावा किया।

जालसाजों ने फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप पर बधाई संदेश से बातचीत का आगाज किया। फिर कई फोन पर अलग-अलग अधिकारी बनकर बातचीत की। सिक्योरिटी मनी जमा करने की बात कही। इसके बाद OTP आने लगे और व्यवसायी के खाते से रुपए कटते गए। जब तक वह कुछ समझ पाता 4.49 लाख रुपए पार हो गए थे। पीड़ित ने लालपुर पांडेपुर थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस संबंधित नंबरों की डिटेल खंगाल रही है।

लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी सर्वेश कुमार चौबे व्यापारी हैं। वह कई कारोबार में हिस्सेदार हैं। मंगलवार को सर्वेश के फेसबुक मैसेंजर पर फोन आया। फोन करने वाली मोहिता शर्मा ने खुद को CBI ऑफिसर बताया। उसने कहा कि सरकार ने उसे मुकेश अंबानी के दफ्तर में विशेष काम से तैनात किया है। हमें पता लगा है कि आप कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में चार करोड़ 70 लाख रुपए जीत चुके हैं। इसके लिए आप बधाई स्वीकार करें।

सर्वेश की रुचि बढ़ी तो उसने बताया कि मुकेश अंबानी पूर्वांचल में 500 करोड़ रुपए का एक हॉस्पिटल बनाने का प्लान कर रहे हैं। उसमें उन्हें एक योग्य पार्टनर की जरूरत हैं। अगर आप इंटरेस्ट हों तो बात करवा सकती हूं। उन्हें आप जैसे ही पार्टनर की जरूरत है।

इसे भी पढ़े   तीन माह से लापता युवक का नहीं चला पता, धरने पर बैठे परिजन,अपहरण का मामला दर्ज कर एक को किया जा चुका है गिरफ्तार

सर्वेश ने महिला कॉलर की बातों को सच मान लिया। महिला ने कहा था कि जल्द ही मुकेश अंबानी आपसे बात करेंगे। उस महिला ने सर्वेश का वॉट्सऐप नंबर मांगा और उसने एक फोन नंबर दिया। कुछ देर बाद उस नंबर पर तीन-चार बार कॉल करने पर एक व्यक्ति ने रिसीव किया। उसने खुद को मुकेश अंबानी बताया।

साइबर जालसाजों ने उससे उद्योगपति मुकेश अंबानी बनकर बात की। सर्वेश को 500 करोड़ रुपए के हॉस्पिटल का प्लान बताया। उसके संचालन के लिए पार्टनर बनाने का झांसा देकर जालसाजों ने उनसे 4 लाख 49 हजार रुपए ऐंठ लिए। घटना के संबंध में सर्वेश की तहरीर पर मंगलवार को लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हैकर ने लिया PM-CM और गर्वनर का नाम
मंगलवार को सर्वेश के फोन पर मुकेश अंबानी के नाम से फिर कॉल आई। उसने कहा- प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर पूर्वांचल में 500 करोड़ के हॉस्पिटल के निर्माण के लिए बात कर रहा हूं। इसके बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर से मिल कर 500 करोड़ के लोन और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर जमीन की व्यवस्था करने के लिए कहूंगा। आप जल्द ही अपने खाते में 7 लाख रुपए मेंटेन कर लें।

सर्वेश ने बताया- कॉल करने वाले ने OTP भेजा। झांसे में लेकर OTP पूछा। फिर मेरे बैंक खाते से 4.49 लाख रुपए एलन और श्रीधर नाम के व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हो गए। कथित मुकेश अंबानी को कई बार फोन करने पर उसने एक बार कॉल रिसीव की। कहा कि मैं देश का बहुत बिजी आदमी हूं। बार-बार फोन मत करना। फिर, मोहिता का फोन आया कि तुम्हारा पैसा आतंकवादी संगठन के खाते में ट्रांसफर हो गया है। इसका जिक्र किसी से मत करना, नहीं तो फंस जाओगे।

इसे भी पढ़े   कांग्रेस अध्यक्ष किसे बनना चाहिए? सर्वे में जनता ने दिया चौंकाने वाला जवाब

ठगी हुई तो सर्वेश ने तत्काल अपने ATM का पिन बदल दिया। फिर मोहिता का फोन आया और उसने कहा कि आपने अपने ATM का पिन क्यों बदला? मैं CBI ऑफिसर हूं और क्या कर सकती हूं… यह आप सोच भी नहीं सकते। अब जब भी मेरा या मुकेश अंबानी का फोन आए तो उठा कर जैसा कहा जाए वैसा करना।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *