60 घंटे बाद खदान में डूबे युवक का शव उतराया
सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली खनन क्षेत्र की एक बंद पड़ी पत्थर की खदान में भरे पानी में एक युवक बीते शुक्रवार की देर रात 8 बजे के करीब डूब गया था। वही डूबे युवक का शव 60 घंटे बाद सोमवार की सुबह 8 बजे के करीब खदान के पानी मे उतराया देख रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एसडीआरएफ जवानों की मदद से शव को खदान के पानी से बाहर निकलवाया।मौके पर मृतक 28 वर्षीय अशोक सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व.धर्मजीत सिंह निवासी न्यू कॉलोनी का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बतादें मृतक बीते शुक्रवार की शाम अपने दो भाइयों तथा कुछ मित्रों के साथ पिकनिक मनाने के लिए खदान के किनारे बने कमरे पर गया था। इसी दौरान वह पानी से भरी हुई खदान में फिसल कर गिर गया था। जिससे उसकी पानी में डूब कर मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा मृतक का शिनाख्त कराकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। मौजूद लोगों की माने तो स्वीकृत खनन पट्टों में खनन कार्य समाप्त हो जाने के पश्चात गहरी खदानों को पाट देना चाहिए। खनन क्षेत्र में बंद पड़ी खदानों के भरे पानी में प्रतिवर्ष 2 से 4 मौतें हो रही हैं।बंद खदान में हो रही मौत के लिए पूरी तरह से खनन विभाग जिम्मेदार है।