तेज रफ्तार से जा रहा युवक दीवार से टकराया मौत

तेज रफ्तार से जा रहा युवक दीवार से टकराया मौत
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समस्पुर पनियरिया गांव में तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार की दीवार से टकराकर मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम देवकली निवासी विशाल कुमार मिश्रा लगभग 25 वर्ष पुत्र सत्य प्रकाश मिश्रा मंगलवार दिन के लगभग 12:30 बजे अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। उनकी बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि उनकी बाइक का संतुलित होकर सामने एक दीवार से टकरा गई। बाइक के दीवार से टकराने के कारण ये गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल विशाल मिश्रा को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   सरदार पटेल की पुण्यतिथि: मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उन्होंने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की रचना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *