सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सलोनी महिमापुर सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर मोहल्ला निवासी राजकुमार सोनकर उम्र 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार सोनकर रविवार सुबह 8 बजे अपने अपाचे मोटरसाइकिल से गौराबादशाहपुर की तरफ जा रहा था। जब वह सलोनी महिमापुर के पास से गुजर रहा था कि अचानक उसकी बाइक असंतुलित होकर एक पेड़ से जाकर टकरा गई। काफी देर तक घायल अवस्था में पड़े रहे घायल बाइक सवार राजकुमार सोनकर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार के लगभग 4 बजे अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी तब डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही इसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।