‘पुष्पा 2’ की 5वें दिन गिरी 54% कमाई,फिर भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है रोड रोलर

‘पुष्पा 2’ की 5वें दिन गिरी 54% कमाई,फिर भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है रोड रोलर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन,रश्मिका मंदाना,फहाद फाजिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सुनामी बॉक्स ऑफिस पर जारी है। ये साल की 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनने के कगार पर है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ का सैलाब पांचवे दिन भी जारी रहा। सुकुमार के निर्देशन में बनी फुल मसाला और एंटरटेनर फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। अब आंकड़ा 900 करोड़ के करीब है। मतलब कि फिल्म सुपरहिट होने के कगार पर है।

‘पुष्पा 2’ एक मेगा बजट फिल्म है। जिसका 400 करोड़ के करीब बजट है। मगर दो ही दिन के अंदर अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कलेक्शन निकाल लिया। अब फिल्म मुनाफे की ओर है। दुनियाभर में अल्लू और रश्मिका की फिल्म को प्यार मिल रहा है। ये तो आंकड़े देख के साफ होता है।

5वें दिन गिरी ‘पुष्पा 2’ की कमाई
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 5वें दिन भारत में 64.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मतलब ये कि वीकेंड पर इसने 141 करोड़ की कमाई की थी। इस लिहाज से ‘पुष्पा 2’ की -54.31% तक कमाई गिरी है। इसका कारण है सोमवार। वर्किंड डे होने के चलते कमाई में गिरावट आना लाजिमी था। मगर कामकाजी दिन होने के बावजूद सोमवार को ‘पुष्पा 2’ ने 64.45 करोड़ रुपये का कारोबार कर तूफानी रफ्तार से कमाई रखना जारी रखा।

‘पुष्पा 2’ की वर्ल्डवाइड कमाई
रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ की इन पांच दिनों में 593.45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है जबकि ग्रोस कलेक्शन 709 करोड़ रुपये के पार है। वर्ल्डवाइड बात करें तो 880 करोड़ रुपये इसका कारोबार हो चुका है। मतलब 900 करोड़ छूने वाली है।

इसे भी पढ़े   डीसीएफ चुनाव:राकेश सिंह “अलगू” सहित 8 निदेशकों का निर्विरोध निर्वाचन तय

‘पुष्पा 2’ की 5वें दिन की कमाई भाषा के हिसाब से
5वें दिन, सोमवार की कुल कमाई- 64.45 करोड़ रुपये
हिंदी में- 46.4 करोड़ रुपये
तेलुगू- 13.9 करोड़ रुपये
तमिल- 3.05 करोड़ रुपये
कन्नड़- 0.5 करोड़ रुपये
मलयालम- 0,6 करोड़ रुपये

साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में प्रभास की कल्कि है जिसने वर्ल्डवाइड 1000-1200 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे नंबर पर स्त्री 2 थी जिसने 874 करोड़ का कारोबार किया था। इस लिहाज से पुष्पा को सिर्फ अब कल्कि का रिकॉर्ड तोड़ना बाकी है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *