सुनील पाल को अगवा करने वालों ने वसूले 7.5 लाख,घर जाने के लिए दिए 20 हजार कैश
नई दिल्ली। कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण केस में नित नए ट्विस्ट आ रहे हैं। इस मामले में नई जानकारी आई है कि जिन 5-6 लोगों ने अपहरण किया था। वो बेरोजगार थे और उन्होंने मेरठ में एक प्रोग्राम करने के बहाने मुंबई से सुनील पाल को बुलाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपहरण करने के बाद उन्होंने 20 लाख मांगे लेकिन बाद में मामला साढ़े सात लाख पर सेटल हुआ। जब उनको पैसे मिल गए तो अगवा करने वालों ने सुनील पाल को 20 हजार रुपये कैश मुंबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिए ताकि वो अपने घर पहुंच सके। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने ये भी एक्टर से कहा कि जब उन लोगों को जॉब मिल जाएगी तो वो ली गई रकम को वापस लौटा देंगे।
2 दिसंबर को अपहरण
जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन सुनील पाल को दो दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके लिए वह दो दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आए। आरोप है कि पांच-छह आरोपियों ने दिल्ली में उनका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता उन्हें कार में बैठाकर मेरठ ले गए। इस दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बांध रखी थी। जिससे वह कुछ देख नहीं पाए। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर रखा। इसके बाद उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए साढ़े सात लाख रुपये लेकर बाद में छोड़ दिया गया। सुनील पाल को आंखों पर पट्टी बांधकर एक घर में रखा गया। फिरौती की रकम से शहर से आभूषण खरीदने के बाद ज्वेलर्स के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। इसको लेकर कॉमेडियन ने मुंबई के सांताक्रुज थाने में पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया है।
इसके बाद मेरठ के ज्वेलरी विक्रेता का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। बता दें कि अपहरणकर्ताओं ने मेरठ सदर थाना क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख रुपए के आभूषण खरीदे थे। इसके बाद आरोपियों ने लालकुर्ती के सर्राफा व्यापारी अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2।25 लाख रुपए की खरीदारी की। दोनों ही जगह से सुनील पाल के नाम से आभूषण के बिल बनवाए गए। इसके लिए सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड दिए। सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खाते में ट्रांसफर कर दी। सर्राफ ने इस मामले की शिकायत लालकुर्ती थाने में दर्ज कराई है। वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसएसपी ने भी जांच की बात कही है। इसके बाद सुनील पाल को मेरठ की सड़क पर छोड़कर बदमाश फरार हो गए।
ज्वेलर्स अक्षित सिंघल का खाता फ्रीज होने और मुंबई पुलिस की कॉल आने पर पूरा मामला सामने आया। वहीं पुलिस अब इस मामले में दो दिसंबर की रात से तीन दिसंबर की रात तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।