सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। पहली दुर्घटना मंगलवार रात्रि लगभग 8:30 बजे की है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम जमैथा शिवपुर गांव निवासी गोरखनाथ निषाद पुत्र जय चंद्र निषाद उम्र लगभग 22 वर्ष अपनी बाइक से बारात में जाते समय भैसनी पेट्रोल पंप के पास गाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल गोरखनाथ निषाद को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां आधे घंटे बाद इसकी मौत हो गई। इसी क्रम में मंगलवार की ही रात रात्रि लगभग 12:30 बजे वेटर का काम करके अपनी बाइक से घर जा रहे नेवादा थाना सरायख्वाजा निवासी गगन 25 वर्ष पुत्र सुभाष चंद्र की मोटर साइकिल एक दीवार से टकरा गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।