प्रेमी हाईकोर्ट में शादी कराने की गुहार लगाने पहुंचे,अब जेल जाने की नौबत,दोनों के खिलाफ केस दर्ज

प्रेमी हाईकोर्ट में शादी कराने की गुहार लगाने पहुंचे,अब जेल जाने की नौबत,दोनों के खिलाफ केस दर्ज
ख़बर को शेयर करे

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नाबालिग प्रेमी युगल ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए, जिससे उनकी शादी हो सके। इसके लिए उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयु और निवास प्रमाण पत्र संबंधी दस्तावेज लगाया दिया। हाईकोर्ट ने स्थानीय पुलिस को दस्तावेजों की जांच करने के आदेश दिए। पुलिस ने जांच में पाया गया आयु दस्तावेज असली नहीं है। हाई कोर्ट के आदेश पर नाबालिग प्रेमी युगल पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेली स्थित फरीदपुर तहसील निवासी नाबालिग लड़की और कैंट में रहने वाला नाबालिग लड़का दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे,लेकिन इनकी उम्र शादी में रुकावट बन रही थी। प्रेमी युगल ने शादी करने के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) तैयार कराया और हाईकोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया।

साजिश करने पर मुकदमा दर्ज
हाईकोर्ट ने स्थानीय पुलिस को दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बरेली कैंट पुलिस ने नगर निगम से जन्म प्रमाण पत्र की जांच कराई। जांच में पाया गया कि वह जन्म प्रमाण पत्र असली नहीं है, बल्कि फर्जी तरीके से बनवाए गए हैं। हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मिलते ही बरेली पुलिस को आदेश दिए कूटरचित दस्तावेज बनवाने की साजिश में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके बाद कैंट थाने में नाबालिग प्रेमी युगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि थाना कैंट में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें एक लड़का और लड़की जिनका प्रेम प्रसंग था, वो दोनों नाबालिग थे। अपनी उम्र छिपाने के लिए फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगाया गया था। हाईकोर्ट आदेश पर उसकी जांच करवाई गई। फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

इसे भी पढ़े   Kamal Nath के चैलेंज को Shivraj Singh Chouhan के मंत्री ने किया स्वीकार

गैंग की तलाश
एसएसपी ने बताया कि इस तरह का प्रकरण थाना बहेड़ी में भी सामने आया था, जिसमें उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बरेली में अब तक इस तरह के दो मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस अब उस गैंग की तलाश कर रही है जो फर्जी दस्तावेज तैयार करता है। नाबालिक प्रेमी युगल के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *