खड़े टीपर से टकराया हाइवा,चालक गंभीर

खड़े टीपर से टकराया हाइवा,चालक गंभीर

सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के रींवा-रांची मार्ग पर हाथीनाला-दुद्धी मार्ग पर जंगल मे शनिवार को खराब खाली खड़े टिपर में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे नई हाइवा चेचिस वाहन चालक को गंभीर रूप से चोट लग गई। डायल 112 पुलिस ने घायल चालक को सीएचसी दुद्धी पहुँचाया। घटना शनिवार की सुबह करीब नौ बजे हाथीनाला से दुद्धी की मार्ग पर हथवानी गांव के बीच जंगल मे झारखंड से यूपी जा रही हाइवा चेचिस वाहन ने खराब होकर खाली खड़े टिपर में अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे हाइवा चेचिस वाहन को गंभीर रूप से चोट लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुँच कर चालक सुमन कुमार सुमन पुत्र सुरेश पासवान निवासी पथरा, गया-बिहार को सीएचसी दुद्धी भेजकर इलाज कराया। जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर रूप से चोट आने की वजह से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।

इसे भी पढ़े   मोबाइल पर बातचीत करने में यूपी देश में अव्वल,खर्च कर रहे हैं 4000 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *